बाड़मेर के जिला कलेक्टर निशांत जैन ने मंगलवार को बाड़मेर के वृद्धिचंद जैन रोडवेज बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बस अड्डे स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर देखा और सभी अधिकारियों और कार्मिकों को नियमित एवं समयबद्ध तरीके से आने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में आमजन परिवहन हेतु रोडवेज बसों का उपयोग करते हैं। बस अड्डे पर कार्यरत सभी अधिकारी और कार्मिक समयबद्धता और बैठने की उचित व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने बस अड्डे पर मौजूद यात्रियों से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

जिला कलेक्टर ने पुछताछ और टिकट खिड़की का भी निरीक्षण किया एवं कार्मिकों से बातचीत कर उन्हे अपनी जिम्मेदारियों का उत्कृष्ट निर्वहन करने और यात्रियों के साथ संवेदनशीलता से व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बस अड्डे पर उत्कृष्ट सफ़ाई व्यवस्था बनाए रखने एवं यात्रियों को सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध करवाने हेतु दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य ज़िला प्रबंधक रोडवेज ओम प्रकाश पुनियां सहित विभिन्न अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।