31.4 C
Rajasthan
Thursday, September 4, 2025

रविंद्र भाटी के नाम की आंधी ने कांग्रेस बीजेपी के हालात बिगाड़ी

भाटी के जनसंपर्क की सभा में उमड़ रहा भारी जनसमूह दिल्ली तक के नेता लगे डैमेज कंट्रोल करने

रविंद्र सिंह भाटी के विधानसभा चुनाव निर्दलीय लड़ने के बाद जैसे ही लोकसभा चुनाव को निर्दलीय लड़ने का ऐलान किया उसके बाद उनके समर्थन में लोगों का जो हूजूम उमड़ रहा है वह अकल्पनीय है भाटी ने बाड़मेर में एक रैली के बाद जैसे ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया उसके बाद जहां भाटी ने जनसंपर्क कर आशीर्वाद लिया वहां लोगों की भीड़ 26 साल के युवा का हौसला बढ़ाती नजर आ रही है नामांकन की सभा ने थार का रिकॉर्ड ही तोड़ लिया बाड़मेर की सड़के जाम हो गई। बाड़मेर की जनता की हुंकार की गूंज अब दिल्ली तक पहुंच गई है दिल्ली से भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता इस डैमेज कंट्रोल में लगे हैं इतना ही नहीं अब देश भर की निगाहें बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र की सीट पर है। लेकिन अब देखना होगा कि इस त्रिकोणीय मुकाबले में कौन बाजी मार पाता है।

भाटी की जन आशीर्वाद यात्रा बाड़मेर के गुड़ामालानी क्षेत्र में है गुड़ामालानी कई वर्षों से कांग्रेस का गढ़ माना जाता है इस बार यहां से भाजपा के के बिश्नोई विधायक बने और राज्य में मंत्री है पिछले लोकसभा चुनाव में गुड़ामालानी से भाजपा को भारी बढ़त मिली थी लेकिन इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों के पसीने छूट रहे हैं युवा से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं 26 वर्ष के युवा भाटी के समर्थन में शनिवार को गुड़ामालानी मुख्यालय पर हर कोई आंतों में फूल माला और पुष्प लिए इंतजार करते नजर आए जैसे ही भाटी का काफिला गुड़ामालानी अहिंसा सर्किल पर पहुंचा तो लोगों ने जेसीबी से पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गुड़ामालानी में पहली बार ऐसी भीड़ नजर आ रही थी भाटी जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। भाटी ने मालानी की जनता को संबोधित किया। उसके बाद विभिन्न जगहों से होते हुए देर रात को लोहरवा पहुंचे जहां भाटी ने शनि मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। रविवार को भाटी गुड़ामालानी के गांधव रामजी का गोल, अरणियाली, खारी, सुदाबेरी, धोरीमन्ना लुखु, राणासर सहित आसपास के क्षेत्र में दौरे पर रहेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles