30.2 C
Rajasthan
Thursday, September 4, 2025

IPL 2024, LSG vs PBKS LIVE Score: शिखर धवन की पारी बेकार… मयंक यादव, मोहसिन खान के सामने बेबस पंजाब किंग्स, लखनऊ ने जीता मैच

IPL 2024, LSG vs PBKS Score: आईपीएल 2024 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने शनिवार को दमदार खेल दिखाते हुए इस सीजन में अपनी जीत का खाता खोल लिया है. लखनऊ टीम ने अपने घर में पंजाब किंग्स (PBKS) को करारी शिकस्त दी. जबकि शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने लगातार दूसरा मैच गंवाया है.

IPL 2024, LSG vs PBKS Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच रोमांचक मैच खेला गया. लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ टीम ने 21 रनों से धांसू अंदाज में जीत दर्ज की. गब्बर यानी शिखर धवन की 70 रनों की पारी बेकार चली गई.

मैच में पंजाब किंग्स को 200 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में शिखर धवन की कप्तानी वाली यह टीम 5 विकेट गंवाकर 178 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. कप्तान धवन ने 50 गेंदों पर सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली. जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 29 गेंदों पर 42 रन बनाए. दोनों ने 102 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी.

मगर मिडिल ऑर्डर में पूरा मामला गड़बड़ा गया. तेज गेंदबाज मयंक यादव ने 3 और मोहसिन खान ने 2 विकेट लेकर पंजाब टीम की कमर तोड़ दी और लखनऊ को मैच जिताया. इन दोनों के आगे सैम करन, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा कोई नहीं चल सका.

पंजाब की पारी का स्कोरकॉर्ड -: (178/5, 20 ओवर)

खिलाड़ीरनगेंदबाजविकेट पतन
जॉनी बेयरस्टो42मयंक यादव1-102
प्रभसिमरन सिंह19मयंक यादव2-128
जितेश शर्मा6मयंक यादव3-139
शिखर धवन70मोहसिन खान4-141
सैम करन00मोहसिन खान5-141

डिकॉक के बाद पूरन-पंड्या का बल्ला चला

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ टीम ने धांसू शुरुआत की और 8 विकेट गंवाकर 199 रन बनाए. टीम के लिए ओपनर क्विंटन डिकॉक ने 38 गेंदों पर सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली. जबकि इस मैच में कप्तानी संभाल रहे निकोलस पूरन ने 21 गेंदों पर 42 और क्रुणाल पंड्या ने 22 गेंदों पर 43 रन बनाए. पंजाब के लिए सैम करन ने 3 और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट झटके.

लखनऊ की पारी का स्कोरकॉर्ड -: (199/8, 20 ओवर)

खिलाड़ीरनगेंदबाजविकेट पतन
केएल राहुल15अर्शदीप सिंह1-35
देवदत्त पडिक्कल9सैम करन2-45
मार्कस स्टोइनिस19राहुल चाहर3-78
क्विंटन डिकॉक54अर्शदीप सिंह4-125
निकोलस पूरन42कगिसो रबाडा5-146
आयुष बदोनी8सैम करन6-189
रवि बिश्नोई0सैम करन7-189
मोहसिन खान2रनआउट8-197

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles