31.4 C
Rajasthan
Thursday, September 4, 2025

BAM की धमकी, जयपुर में दुबई से आई एयर इंडिया एक्सप्रेस की इमरजेंसी लैंडिंग फ्लाइट में मौजूद थे 189 यात्री

राजस्थान, जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देर रात 1 बजकर 20 मिनट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। विमान ने शुक्रवार को दुबई से जयपुर के लिए उड़ान भरी थी। बीच यात्रा के दौरान ही विमान में बम होने की सूचना मिली। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बातचीत कर पायलट ने लैंडिंग के तय समय के बाद विमान की फुल इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इस दौरान विमान में कुल 189 यात्री मोजूद थे

जानकारी के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान IX -196 ने शुक्रवार रात दुबई से जयपुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। इसी बीच सोशल मीडिया के जरिए विमान को बम से उड़ने की धमकी मिली जो जानकरी एयर ट्रैफिक कंट्रोल और पायलट तक पहुंची। इसके बाद पायलट ने विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर रात 1 बजकर 20 मिनट पर फुल इमरजेंसी लैंडिंग करवाई।

सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए सीआईएसएफ और एंटी बम स्क्वाड टीम ने विमान की घेराबंदी कर विमान में मौजूद 189 यात्रियों की जांच की। इसके बाद विमान की जांच की गई। सुबह 5 बजे तक जांच प्रक्रिया जारी रही। जब विमान में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली तो सभी यात्रियों को सुरक्षित अपने गंतव्य के लिए छोड़ दिया गया।

बता दें कि इससे पहले 15 अक्टूबर को दम्मम से लखनऊ जा रही फ्लाइट में भी बम की सूचना मिली थी। इस वजह से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। तब भी विमान में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles