बाड़मेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत ने मंगलवार को रामसर एवं गागरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता की जांच की। उन्होंने उपस्थिति पंजीकाओं की जांच कर सुनिश्चित किया कि चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी नियमितता और समयबद्धता के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ रहे हैं। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मिल रही चिकित्सा सुविधाओं का फीडबैक किया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने सीएचसी में भीषण गर्मी जनित बीमारियों के मरीजों हेतु आरक्षित बेड, आवश्यक दवाइयों तथा उपकरणों की उपलब्धता एवं जांच तथा उपचार की व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के परिसर में सफाई व्यवस्था का भी अवलोकन किया। उन्होने सीएचसी स्टाफ को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने और भर्ती मरीजों को नई बेडशीट उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि बदलते मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क एवं पूरी तरह तैयार है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को जिले में प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। हीटवेव के प्रतिकूल प्रभावों से आमजन के बचाव हेतु व्यक्तिगत सावधानियों के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचार के लिए दवाओं, उपकरणों और सभी चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।