सांचौर जिले की आरवा गांव में स्थित दत्तात्रेय आश्रम इन दोनों लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है वह मानव उत्थान का कार्य कर युवाओं में स्मैक, एमडी डोडा अफीम जैसे नशे की गंभीर लत को छुड़ा कर उनको नया जीवन देने का काम कर रहा है। नशा छोड़ने वाले लोगो की भीड़ उमड़ रही हैं।आश्रम की आस्था से मानव सेवा आश्रम में आने वाले हर कोई का विश्वास से मनोकामना हो रही पूरी आस्था के कलश का कमाल
सांचौर जिले के आरवा गांव जहां दिनभर भक्तों का ताता लगा रहता है एक आस्था जो दूर-दराज से लोगों को जोड़ती जा रही है इन दिनों सांचौर का यह आश्रम चर्चाओं में है जिसका नाम है मानव सेवा विश्व गुरु दत्तात्रेय आश्रम आरवा पानी के कलश की बुंदे से लोगों के कष्ट दूर होने का दावा किया जाता है इतना ही नहीं लंबे समय से नशे के आदि लोग नशामुक्त हो रहे हैं यह हम नहीं यहां आनेवाले लोग अपनी ही जुबां से कह रहे हैं करीब 20 वर्ष की साध्वी जिन्होंने करीब 2 वर्ष पहले इस आश्रम की शुरुआत की थी 2 वर्ष में करीब 5 लाख लोगों के इस आश्रम से जुड़ने का दावा किया जा रहा है बताया जा रहा है कि जो लोग सच्ची श्रद्धा और आस्था के साथ इस आश्रम में आकर मनोकामनाएं करता है उसका कष्ट दूर हो जाता है आश्रम की ओर से करीब 20 हजार लोगों के श्रद्धा और विश्वास से अफीम डोडा दारू स्मैक जैसी नशे से मुक्त होने का भी दावा किया जा रहा है लोगों का दावा है कि कई वर्षों से वह अलग-अलग प्रकार की नसे के आदि थे लेकिन जब से इस आश्रम से जुड़कर श्रद्धा आस्था और विश्वास रखा और कलश लिया उसके बाद स्वत ही नशा छुट गया इतना ही नहीं निसंतान के संतान का भी दवा किया जा रहा है एक साध्वी जिसका नाम संत साध्वी हेमलतादन्त ने मानव सेवा का बिड़ा उठाया है आश्रम में आने वाले लोगों के लिए रूकने खाने पीने की भी निःशुल्क व्यवस्था रहती है । साध्वी महादेव के मंदिर में प्रत्येक सोमवार को पुजा के लिए जाती थी इसदौरान वहां आने वाले भक्तों को अपने कष्ट दूर करने के लिए नित्य पूजा और आस्था रखने को कहा गया जैसे-जैसे समय बिता लोगों का कष्ट दूर होता गया एक के बाद एक करके लोगों में आस्था और विश्वास जगा जिसके बाद मानव सेवा करने का ठाना आज साध्वी हेमलतादन्त हजारों परिवारों को एक मात्र कलश विश्वास और आस्था के साथ मानव सेवा कर रही है। जहां हजारों लोग नशा मुक्ति होकर अपने जीवन में सुधार ला रहे हैं।
