31.4 C
Rajasthan
Thursday, September 4, 2025

Mayank Yadav, IPL 2024: बॉलर नहीं ये आग है… मयंक यादव ने डेब्यू मैच में काटा गदर, फेंकी 156 की रफ्तार से गेंद

मयंक यादव ने अपने आईपीएल डेब्यू पर धमाल मचा दिया. मयंक ने इस मैच में 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद फेंकी. ये आईपीएल के मौजूदा सीजन की सबसे तेज गेंद रही. मयंक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में कई बार 150 किमी प्रति घंटे का बैरियर क्रॉस किया.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराकर आईपीएल 2024 में अपनी पहली जीत हासिल की. लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के हीरो 21 साल के तेज गेंदबाज मयंक यादव रहे. मयंक ने अपने आईपीएल डेब्यू पर ऐसा कहर बरपाया कि पंजाब किंग्स की टीम देखती रह गई. इस मैच में पंजाब का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 102 रन था, लेकिन मयंक की तूफानी गेंदबाजी ने उसे मैच से आउट कर दिया. 

मयंक यादव ने 4 ओवरों में 27  रन देकर तीन विकेट लिए और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. मयंक ने इस दौरान अपनी रफ्तार से सभी को चौंकाया. पंजाब किंग्स की पारी के 12वें ओवर के दौरान उन्होंने शिखर धवन को 155.8 (लगभग 156) किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. यह आईपीएल के मौजूदा सीजन की सबसे तेज गेंद रही. मयंक ने इस मुकाबले के दौरान कई बार 150 KMPH का बैरियर क्रॉस किया. उनकी गेंदबाजी में रफ्तार तो दिखा ही, साथ ही लेंथ-लाइन भी काफी सटीक रही. 

मयंक यादव ने अपने पहले ओवर में 10 रन दिए. लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर में जोरदार वापसी की और जॉनी बेयरस्टो को एक शॉर्ट बॉल पर चारों खाने चित कर दिया. फिर तीसरे ओवर में मयंक की गति से प्रभसिमरन सिंह भी चकमा खा गए और मिड-ऑन पर खड़े फील्डर के हाथों में कैच थमा दिया. अपने आखिरी ओवर में मयंक ने जितेश शर्मा को भी पवेलियन चलता कर दिया. 

मयंक यादव का डेब्यू मैच (स्पीड-KMPH):
पहला ओवर- 147, 146, 150, 141, 149, 147
दूसरा ओवर- 156, 150, 142, 144 (w), 153, 149
तीसरा ओवर- 152, 150, 147 (w), 146, 144, 143
चौथा ओवर- 153, 154, 149, 142 (w), 152, 148

आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंदें
155.8 KMPH- मयंक यादव (LSG बनाम पंजाब किंग्स)
153.9 KMPH- मयंक यादव (LSG बनाम पंजाब किंग्स)
153.4 KMPH- मयंक यादव (LSG बनाम पंजाब किंग्स)
153 KMPH- नांद्रे बर्गर (RR बनाम दिल्ली कैपिटल्स)
152.3 KMPH- गेराल्ड कोएत्जी (MI बनाम सनराइजर्स हैदराबाद)
151.2 KMPH- अल्जारी जोसेफ (RCB बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स)
150.9 KMPH- मथीशा पथिराना (CSK बनाम गुजरात टाइटन्स)

कौन हैं मयंक यादव?

मयंक यादव को आईपीएल 2022 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था. मयंक घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं. मयंक ने अब तक दिल्ली के लिए एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए हैं. इसके अलावा मयंक ने 17 लिस्ट-ए मैचों में 34 विकेट लिए हैं. जबकि 11 टी20 मैचों में उनके नाम पर 15 विकेट दर्ज हैं. मयंक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-2024 के सेमीफाइनल में दो विकेट लिए थे, लेकिन तब दिल्ली की टीम पंजाब से हार गई थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles