30.2 C
Rajasthan
Thursday, September 4, 2025

सांचौर पुलिस थाने में जवानों ने नहीं खेली होली

सांचौर. होली रंगों का पर्व है पुलिस विभाग में भी होली परंपरागत रूप से मनाई जाती है लेकिन इस बार परंपरागत रूप से मनाए जाने वाली होली का रंग फीका नजर आ रहा है आमतौर पर होली के एक दिन बाद होली खेलने की परंपरा रही है पुलिसकर्मी रंग गुलाल उड़ाकर खुशियां मनाते हैं लेकिन इस बार पुलिस थाना सांचौर सहित रानीवाड़ा, बागोड़ा, करड़ा, चितलवाना, झाब, सहित सरवाना पुलिस थाने में भी होली का रंग फीका नजर आ रहा है पुलिस कर्मियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर होली खेलने से बहिष्कार किया है और शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया है पुलिस जवानों का कहना है कि अब उनका सब्र टूट चुका है इसलिए वह होली नहीं मना रहे बता दे की पुलिस जवानों की कई मांगे लंबे समय से लंबित है जिनमें डीपीसी डिपार्टमेंट प्रमोशन कमेटी, साप्ताहिक अवकाश लागू करना और ग्रेड पे में बढ़ोतरी की मुख्य मांग है पुलिस कर्मियों का कहना है कि बार-बार मांगे उठाने के बावजूद सरकार और उच्च अधिकारी उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके चलते उनमें गहरी नाराजगी है पुलिस कर्मियों का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने परिवार को छोड़ दिन रात ड्यूटी पर तैनात रहते हैं लेकिन बुनियादी मांगों को भी अनसुना किया जा रहा है उनकी मांग है कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक इस तरह के आयोजनों से दूरी बनाए रखेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles