30.2 C
Rajasthan
Thursday, September 4, 2025

सब्सिडी के साथ EV खरीदने का आज आखिरी मौका:कल से बढ़ जाएंगे दाम, अभी कंपनियां दे रही ₹3.15 लाख तक का डिस्काउंट

अगर आप कोई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज (31 मार्च) आपके पास सस्ते दाम में खरीदने का आखिरी मौका है। क्योंकि, 1 अप्रैल से EV की कीमतें बढ़ जाएंगी। दरअसल, फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME) योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी का आज आखिरी दिन है।

ऐसे में 31 मार्च तक जिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा, सरकार कंपनियों को उन गाड़ियों के लिए ही सब्सिडी देगी। इसके बाद फेम-2 स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा और कंपनियों को अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत में इजाफा करना पड़ेगा। अभी इलेक्ट्रिक कार पर ₹3.15 लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

कल से लागू होगी नई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम हालांकि, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) कल से लागू हो जाएगी, जो 31 जुलाई 2024 तक वैलिड रहेगी। इस स्कीम के तहत EV कंपनियों को 3,72,215 इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए 500 करोड़ रुपए सब्सिडी के रूप में दिए जाएंगे।

नई स्कीम में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर (ई-रिक्शा/ई-कार्ट) और बड़े इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (L5 कैटेगिरी) शामिल हैं। इसमें इलेक्ट्रिक 4-व्हीलर्स को शामिल किए जाने की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

स्टॉक क्लियर करने कंपनियां दे रहीं डिस्काउंट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई कंपनियों के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का स्टॉक भरा पड़ा है। कंपनियां इस स्टॉक को क्लियर करने के लिए अपने व्हीकल पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। इनमें टॉर्क मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक बाइक क्रेटोस आर पर सबसे ज्यादा 37,500 रुपए तक का ऑफर दे रही है। वहीं, टाटा मोटर्स अपनी कारों पर 3.15 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles