31.4 C
Rajasthan
Thursday, September 4, 2025

विष्णु धाम सोनड़ी में 392 वां श्री गुरु जंभेश्वर मेला विशाल यज्ञ के साथ में संपन्न

हजारों श्रद्धालुओं ने दी घी नारियल की आहुतियां
भगवान जंभेश्वर की जय जय कार से गूंज उठा परिसर

विष्णु धाम सोनड़ी में श्री गुरु जंभेश्वर भगवान का 392 वां मेला विशाल यज्ञ एवं पाहल के साथ संपन्न हुआ जिसमें हजारों पर्यावरण प्रेमियों ने घी व नारियल की स्वाह के साथ में आहुतियां देकर भगवान जांभोजी से खुशहाली की कामनाएं की।
बाड़मेर जिले में बिश्नोई समाज का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल विष्णु धाम सोनड़ी है यहां प्रतिवर्ष तीन मेले लगते हैं फागुन, चैत्र व भादवा अमावस्या इस वर्ष चैत्र की सोमवती अमावस्या पर भगवान जाम्भोजी का विशाल मेला महंत आचार्य डॉक्टर गोवर्धन राम शिक्षा शास्त्री ,स्वामी रामानंद महाराज स्वामी आचार्य बालाचार्य महाराज के पावन सान्निध्य में भगवान जांभोजी की शब्दवाणी के 120 शब्दों के विशाल यज्ञ एवं पाहल के साथ भरा गया जिसमें हजारों पर्यावरण प्रेमियों ने भगवान जांभोजी के मंदिर में 142 वर्षों से प्रज्वलित अखंड ज्योति के दर्शन कर भगवान जांभोजी से खुशहाली व सुकाल की कामनाएं की।
पर्यावरण प्रेमियों हजारों पर्यावरण प्रेमियों ने भगवान श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर में पक्षियों के लिए देखते ही देखते छग का ढेर लगा दिया साथ ही विशाल यज्ञ की 10-10 मीटर तक लपेट उठने लगी उधर दिन भर संत विल्होजी मंच से भगवान जाम्भोजी का जागरण चलता रहा जिसमें विश्नोई समाज के युवा आचार्य स्वामी बालाचार्य महाराज जैसला ने भगवान जांभोजी की साखी भजन कीर्तन से पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। दिन में ठीक 1:00 बजे बिश्नोई समाज का खुला अधिवेशन हुआ जिसमें समाज की वर्तमान समस्याओं पर खुले मन से विचार किए गए।
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का पैसा ऐसे स्थान पर लगे जहां प्रत्येक व्यक्ति के काम आ सके और वह बैठकर अपने आप को सुकून महसूस हो उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी का सपना ही है कि आप अपने क्षेत्र में पैसे ऐसे जगह लगाओ जहां जनता का जुड़ा हो।


अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने कहा कि जिस समाज का युवा सजग, सचेत, अनुशासित, शिक्षित व निरव्यसनी होगा उस समाज का विकास कोई रोक नहीं सकता क्योंकि भारत का भविष्य इन युवाओं के कंधों पर है जिस समाज का युवा दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ में कठिन मेहनत करके अपने भविष्य पथ पर आगे बढ़ेगा वह समाज देश का भविष्य का निर्धारण करेगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम भाई साहब ने कहा कि बिश्नोई समाज का इतिहास पर्यावरण एवं जीव रक्षा को लेकर के एक अनूठा इतिहास रहा है इस समाज का व्यक्ति जहां कहीं भी पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने की कोई चेष्टा करता है सबसे पहले अपने आप को निछावर करने के लिए तैयार रहने वाला समाज है इस समाज से प्रेरणा लेकर के प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण को बचाने के लिए अपने आप को निछावर करना होगा तभी ही पर्यावरण बचेगा।
सोनडी महंत आचार्य डॉक्टर गोवर्धन राम शिक्षा शास्त्री ने वर्तमान में युवाओं को नशा अंदर से खोखला कर रहा है जो आने वाले समय समाज के लिए सबसे बड़ी हानी होगी समाज को कठिन निर्णय लेना होगा नशा का व्यापार करने वाले एवं नशेड़ियों को सामाजिक मंचों पर महत्व देना बंद करना होगा तभी जाकर के इन की नशे की बढ़ती हुई प्रवृतियों को रोका जा सकेगा।
चौहटन विधायक आदूराम मेगवाल कहां युवा कठिन मेहनत करें और आगे बढ़े केवल अपने भाग्य पर बैठे रहना उचित नहीं हैं भाग्य को परिवर्तन करने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी जिस व्यक्ति ने मेहनत करके अपने जीवन में आगे बढ़ाने की इच्छा जागृत की है वह व्यक्ति सफल होगा। सफल व्यक्ति जीवन में जब आगे बढ़ता है तो उसका विकास और समाज का विकास निश्चित रूप से होता है।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री अनंतराम बिश्नोई ने आचार्य डॉक्टर गोवर्धन राम शिक्षा शास्त्री, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, निंबाराम जी भाईसाहब, आदूराम मेघवाल सहित सभी मेहमानों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बाड़मेर जिले में बिश्नोई समाज का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल होने के कारण यहा प्रतिवर्ष बहुत बड़े मेले लगते हैं हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन आते हैं इस भव्य और दिव्य मेले आने वाले श्रद्धालु समाज के निर्णय को समाज के प्रत्येक घर तक लागू होता है।

इन्होंने दी यज्ञ में आहुति की खुशहाली की कामनाएं
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम भाई साहब, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ,विधायक आदूराम मेघवाल, बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया, आचार्य संत डॉक्टर गोवर्धन राम शिक्षा शास्त्री, अनंतराम विश्नोई प्रदेश मंत्री भाजपा, भारमल राम खिलेरी सरपंच सोनडी, दयाराम खीचड़ अध्यक्ष बिश्नोई समाज सेवा समिति सोनड़ी ने गुरू जंभेश्वर मंदिर सोनडी में धोक लगाकर दिव्य ज्योति के दर्शन कर राष्ट्र एवं समाज के उन्नति की कामना की। कार्यक्रम का संचालन भाजपा प्रदेश मंत्री अनंतराम बिश्नोई व कोषाध्यक्ष सुखराम खिलेरी ने किया।

नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विष्णु धाम पहुंचने का कार्यक्रम था लेकिन तकनीकी कारणों से उनका हेलिकॉप्टर उड़ नहीं पाया इसलिए कार्यक्रम में देरी होने के कारण मुख्यमंत्री के सोनड़ी पहुंचने का कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा। जिस कारण वहां मुख्यमंत्री को सुनने पहुंचे लोग निराश होकर लौटे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles