गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के धोरीमन्ना उपखंड क्षेत्र में जालबेरी सहायक अभियंता कार्यालय की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के बजट में गुड़ामालानी विधायक एवम उद्योग मंत्री केके बिश्नोई के प्रयासों से जालबेरी में सहायक अभियंता कार्यालय की घोषणा की थी जो जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की सेक्रेटरी एडमिन ने आदेश जारी करते हुए प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है जालबेरी में सहायक अभियंता का कार्यालय खुलने से गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र की भागभरे की बेरी, राणासर कला, कोजा, बुल, कुम्हारों की बेरी, कोलियाना, मुसलमानो की ढाणी, भलीसर सहित चौहटन विधानसभा क्षेत्र के नवातला राठौड़, डेलुआ का तला, नेहरो की नाडी, बीसारनिया, कितनोरिया, सारणों की नाडी, भुनिया, फगलू का तला, बंडा बेरा, अमी मोहमद शाह की बस्ती, बामनौर आदि गांवों को फायदा मिलेगा