बाड़मेर वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री के के विश्नोई सोमवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे l इस दौरान राज्यमंत्री विश्नोई धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे l
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार
वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री के के विश्नोई रविवार को रात्रि 10 बजे प्रस्थान कर 12.30 बजे बाड़मेर पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे l इसके उपरांत राज्यमंत्री विश्नोई सोमवार को 7.15 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर धोरीमन्ना पहुंचेंगे l जहां 8 बजे आलमजी गौशाला धोरीमन्ना में गी पूजन कार्यक्रम, 09.30 बजे माजीसा मन्दिर धोरीमन्ना दर्शन एवं पूजा अर्चना 10.15 बजे आलमजी मन्दिर धोरीमन्ना दर्शन एवं पूजा अर्चना कार्यक्रम में शामिल होंगे l इसी तरह सोमवार को 10.30 बजे श्री गुरु जम्भेश्वर मन्दिर धोरीमन्ना में दर्शन एवं पूजा अर्चना तथा 11 बजे श्री गुरु जम्भेश्वर मन्दिर, धोरीमन्ना ने धर्म सभा कार्यक्रम में भाग लेगे। इसके उपरांत दोपहर 12 बजे सेठ केशरीमल महाविद्यालय, धोरीमन्ना में जन्म दिवस के उपलक्ष में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं रक्तदान शिविर में भाग लेगे। इसके बाद 1.30 बजे श्री मंशापूर्ण बालाजी मन्दिर, गुडामालानी में दर्शन एवं पूजा अर्चना कार्यक्रम में भाग लेगे।
दोपहर 2 बजे महात्मा गांधी रा. विद्यालय गुडामालानी मे जन्म दिवस के उपलक्ष में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं रक्तदान शिविर में भाग लेगे। इसी तरह सोमवार शाम 6.00 बजे डाक बंगला गुडामालानी में आमजन से मुलाकात करेंगे l