राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग मंगलवार को एक दिवसीय सांचौर दौरे पर रहे। इस दौरान गर्ग सवेरे भाजपा नेता दानाराम चौधरी के आवास पर गर्ग समाज के रत्न बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिले और प्रदेश वासियों के खुशहाली की कामना की। इस दौरान गर्ग ने शास्त्री को भगवान गर्गाचार्य की तस्वीर भेंट की। इसके बाद दोपहर को गर्ग धर्मशाला में गर्ग समाज सेवा संस्थान के बैनर तले गर्ग समाज के लोगों ने स्वागत किया। इस मौके पर जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि भाजपा ने हमारी समाज को बहुत कुछ दिया है। मुझे पांच बार विधायक बनने का और अब मुख्य सचेतक बनने का मौका दिया है और बिलाड़ा के विधायक अर्जुन लाल गर्ग को भी विधायक और मंत्री बनने का मौका इसी पार्टी ने दिया हैं। स्वागत समारोह में सांचौर समाज के अध्यक्ष मसरा राम गर्ग ने कहा कि समाज की।धर्मशाला बनी हुई है, लेकिन अभी तक पट्टा नहीं बना है। जिसके बाद गर्ग ने जिला कलेक्टर से दूरभाष पर पट्टे की प्रक्रिया पूरी करवा कर पट्टा जारी करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान समस्त व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश पुरोहित सीलू, गजेंद्र सिंह सिसोदिया युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष, अमन देवेंद्र मेहता पूर्व सोशल मीडिया संयोजक जालौर, पोषाणा के रमेश गर्ग, प्रवीण, महिपाल, पूनमा राम गर्ग, मुकेश गर्ग, अशोक, चितलवाना समाज अध्यक्ष ईशा राम डावल सहित अन्य मौजूद रहे।

गर्ग समाज का प्रतिनिधि मंडल भी बागेश्वर के पंडित शास्त्री से मिला
सांचौर में पांच दिवसीय कथा के आयोजन के लिए सांचौर आए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से गर्ग समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात करके गर्गाचार्य की तस्वीर भेंट की। इस दौरान समाज अध्यक्ष मसरा राम गर्ग ने कहा कि गर्ग समाज के रत्न बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से देश विदेश में हिन्दूओं को जगाने व गोवंश को बचाने का सराहनीय कार्य कर रहे है।