भीनमाल. (जालौर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मिशन मरुधरा पर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालौर के भीनमाल में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में पहुंचे जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने साफा पहनकर उनका स्वागत किया वहीं महिलाओं ने भी तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया पीएम मोदी ने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर हमले बोले पीएम मोदी ने कांग्रेस पर परिवारवाद भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा और जालौर सिरोही का रिश्ता खास है आपने हर बार भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया है इस बार भी जालौर सिरोही यही कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार प्रधानमंत्री ने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान में आधे राजस्थान ने कांग्रेस को बराबर की सजा दी है राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत राजस्थान यह जानता है कि कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत बना ही नहीं सकती उन्होंने कहा कि देश को ऐसी कांग्रेस सरकार नहीं चाहिए देश को 2014 के पहले जो हालात थे वो हालत दोबारा नहीं चाहिए।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस की कमजोर सरकार को आते-जाते लोग भी धमकाते थे, हर कोई देश को लूटने में जुटा था। प्रधानमंत्री को तो कोई पूछता ही नहीं था, सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी। कैबिनेट से पास हुए अध्यादेश को उनकी पार्टी के ही एक नेता मीडिया की मीटिंग बुला कर फाड़ कर फेंक देते हैं। आज कांग्रेस पार्टी की जो हालत हुई है, उसकी गुनहगार वो खुद है। कांग्रेस ने देश पर 60 वर्षों तक राज किया। इसी कांग्रेस ने हमारी माताओं बहनों को शौचालय, गैस, बिजली, पानी, बैंक अकाउंट जैसी छोटी-छोटी चीजों के लिए तरसाया। इसी कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया। इन्हीं पापों की सजा देश उनको दे रहा है।

पीएम ने कहा की अस्थिरता की प्रतीक कांग्रेस पार्टी और उनका कुनबा, देश को चला सकता है क्या? कांग्रेस पर गहरा प्रहार करते हुए पीएम ने कहा की जिस पार्टी के कभी 400 सांसद जीते थे, आज वो 300 सीट पर चुनाव नहीं लड़ पा रही है। आज कांग्रेस की हालत ये है कि उन्हें उम्मीदवार नहीं मिल पा रहे हैं। इन्होंने अवसरवादी इंडी अलायंस बना लिया है, जिसकी पतंग उड़ने से पहले ही कट गई है।
