30.2 C
Rajasthan
Thursday, September 4, 2025

बीकानेर, नागौर में 9 ठिकानों पर SOG की छापेमारी, 14 लोगों को डिटेन करने की सूचना

स्पेशल ऑपरेशनल ग्रुप (SOG) की बीकानेर और नागौर में छापेमारी हुई। कुचेरा इलाके के खजवाना गांव से 7 आरोपियों को डिटेन किया। इनमें फरार आरोपी के परिवार का एक सदस्य भी शामिल है। इसके अलावा EO भर्ती परीक्षा मामले में बीकानेर में 9 ठिकानों पर सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक SOG ने कार्रवाई की है। यहां से भी 7 लोगों को डिटेन किया गया है।आरोपियों को लेकर एसओजी की टीम कुचेरा (नागौर) थाने पहुंची। यहां सारी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद टीम सभी को 3 गाड़ियों में लेकर जयपुर के लिए रवाना हो गई। डिटेन किए गए आरोपियों में राम सिंह और सुनील कुमार शामिल हैं। दोनों अभ्यर्थी हैं। कुचेरा थाना एसएचओ सुनील कुमार ने बताया- एसओजी की टीम ने कार्रवाई करने से कुछ ही देर पहले थाना पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी थी। अभी भी थाना क्षेत्र में एसओजी के अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि खजवाना गांव निवासी 8 लोग काफी समय से SOG के रडार पर थे। पिछले 3 दिन से एसओजी टीम के सदस्य इनकी गतिविधियों पर‌ नजर रखे हुए थे। टीम की एक गाड़ी दो-तीन दिन से खजवाना इलाके में थी। सुबह कार्रवाई को अंजाम देने के लिए एसओजी के अधिकारी खजवाना पहुंचे थे।

अब तक 50 गिरफ्तार, SOG ने आज 7 को डिटेन किया एसआई भर्ती 2021 में पेपर लीक के मामले में एसओजी अब तक 50 ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी भी कई ट्रेनी एसआई एसओजी के रडार पर चल रहे हैं। एसओजी ने इसी साल अप्रैल में पहली बार इस एग्जाम से जुड़े ट्रेनी एसआई की गिरफ्तारी की थी। शनिवार की कार्रवाई से पहले एसओजी की टीम ने 9 अक्टूबर को जयपुर राजस्थान पुलिस एकेडमी (RPA) में बड़ी कार्रवाई की थी। यहां से चार ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया था। चारों आरोपियों और जोधपुर से पकड़ी गई एक डमी कैंडिडेट को कोर्ट में पेश किया गया था। यहां से चारों को सात दिन के रिमांड पर भेजा गया था, जबकि डमी कैंडिडेट को तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया था। एसओजी ने 5 ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया था, इनमें से एक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया था।

बीकानेर, ब्यावर में भी हुई कार्रवाई बीकानेर में शनिवार को एसओजी की टीमों ने एक साथ 9 स्थानों पर दबिश देकर 7 लोगों को डिटेन किया। टीम ने यहां नया शहर, जेएनवीसी, कोतवाली, मुक्तप्रकाश,जसरासर, कालू, खाजूवाला, नोखा और नापासर इलाकों में यह कार्रवाई EO भर्ती परीक्षा मामले में की है। यह परीक्षा मई में हुई थी। एसओजी के एडिशनल एसपी सुनील कुमार ने बताया- ईओ परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत के चलते जांच की जा रही है। डिटेन किए लोगों को लेकर टीम दोपहर 1 बजे जयपुर के लिए रवाना हो गई। जरूरत पड़ने पर गिरफ्तारी भी होगी। एसओजी ने नकल व पेपर लीक मामले में प्रदेशभर में एक साथ एक्शन लिया है। टीम ने अभी तक किसी का नाम उजागर नहीं किया है।ब्यावर जिले में भी शनिवार सुबह 5 बजे SOG की टीम ने कार्रवाई की है। यह कार्रवाई मसूदा रोड पर की गई है। इसके तहत कोर्ट में पोस्टेड 3 कार्मिकों को टीम साथ लेकर गई है। ब्यावर सीआई नाहर सिंह ने कार्रवाई की पुष्टि की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles