बाड़मेर. लोकसभा चुनावों के बिच बागेश्वर धाम सरकार के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोमवार को शाम 4:00 बजे बाड़मेर मुख्यालय पहुंचेंगे जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व बाड़मेर जैसलमेर से लोकसभा प्रत्याशी कैलाश चौधरी भी बाबा बागेश्वर के साथ मंच साझा करेंगे। बाबा बागेश्वर के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहां सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्टेशन रोड के मैदान में विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित आध्यात्मिक समाधान सत्र एवं आशीर्वचन समारोह को संबोधित करेंगे।
बाबा बागेश्वर दरबार में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहां के स्थानीय श्रद्धालुओं एवं आमजन से आध्यात्मिक चर्चा करेंगे। दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी स्थित रहेंगे और बाबा बागेश्वर का सानिध्य प्राप्त कर आशीर्वाद लेंगे।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बाबा बागेश्वर का बाड़मेर पधारने के उपलक्ष में सभी क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है। कैलाश चौधरी ने कहा कि राष्ट्रहित एवं सनातन धर्म के प्रति बाबा बागेश्वर का समर्पण एवं सेवा भाव अद्भुत है। रचित रूप से आपका सानिध्य एवं मार्गदर्शन हम सबके लिए प्रेरणादायी साबित होगा।