बाड़मेर में भीषण गर्मी के दौर में प्रशासन के साथ साथ भामाशाह आगे आकर व्यवस्थाओं में हाथ बटां रहे हैं जिला कलेक्टर के आह्वान पर समाज सेवी संस्थाएं एवं भामाशाह आगे बढ़कर आमजन को गर्मी से राहत देने में प्रशासन का सहयोग करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जिले के सभी शहरों में मुख्य स्थानों एवं भीड़भाड़ वाली जगहों पर छाया और पानी का प्रबंध किया गया। राहगीरों एवं वाहनचालकों को टेंट की छाया में शीतल जल उपलब्ध करवाया गया ताकि उन्हें भीषण गर्मी से राहत मिल सके।
पशु खेलियों में टैंकरों से भरवाया जा रहा पानी, गौशाला में हो रही चारा पानी की आपूर्ति
जिला कलक्टर निशांत जैन के निर्देशों की पालना में भीषण गर्मी के मद्देनजर खाली पशु खेलियों में टैंकरों एवं अन्य माध्यमों से पानी भरवाया जा रहा है। इससे भयंकर गर्मी में पशुओं को पीने हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध हो रहा है। ज़िला प्रशासन द्वारा गौ शालाओं में पीने के लिए पानी और पर्याप्त मात्रा में चारे की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही पक्षियों के लिए परिंडे लगा कर पानी की व्यवस्था की जा रही है।