30.2 C
Rajasthan
Thursday, September 4, 2025

प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर फलोदी सट्टाबाजार में किसका बज रहा डंका कौन सी सीट का क्या हाल जानिए

लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान की सभी 25 की 25 लोकसभा सीटों पर मतदान भी हो चुका है प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद है लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इन सीटों की मतगणना 4 जून को होनी है इसलिए हर कोई जानना चाहता हैं, कि प्रदेश में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही है बीजेपी और कांग्रेस को कितनी-कितनी सीटें मिलने जा रही हैं. बता दें, कि राजस्थान में 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उसके NDA गठबंधन ने 25 की 25 सीटों पर कब्जा किया था.इतना ही नहीं, इसी साल BJP ने राजस्थान में सरकार भी बनाई थी, जिसका उसे फायदा मिल सकता है. तो वहीं राजनीतिक जानकारों का मानना है, कि, इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस भी राजस्थान की कुछ सीटों पर कब्जा कर सकती है. राजनीतिक विश्लेषकों की राय एक तरफ है, फलौदी सट्टा बाजार का गणित एक तरफ. जनता की राय जानना एक सरल काम नहीं है. यह देखना कि लोग किस तरह के अनुमान लगाते हैं और कौन-कौन सी जानकारियों पर भरोसा करते हैं, यह दिलचस्प है. इस बाजार में लोग कहते हैं कि वे अखबार पढ़ते हैं, मीडिया रिपोर्ट्स देखते हैं, नेताओं की सभाओं में भाग लेते हैं, और वोटिंग प्रतिशत का ध्यान रखते हैं. लेकिन यह भी सत्य है, कि सबकी राय एक समान नहीं होती. फलोदी के इस बाजार में हर किसी को अपना विचार रखने का हक है. फलोदी में यह सट्टा करीब 500 साल से खेला जा रहा है. यहां का सट्टा बाजार काफी प्रसिद्ध है, और ऐसा कहा जाता है, कि ऐसा सट्टा किसी और जगह नहीं खेला जाता है. यहां कहा जाता है, कि हर गली-मोहल्ले में सट्टा खेला जाता है, और किसी के फेंके गए जूते का सीधा या उलटा होने पर भी सट्टा लगता है.

गंगानगर लोकसभा सीट

भाजपा – प्रियंका बालन 80-90 पैसे कांग्रेस – कुलदीप इंदौरा 1.24 रुपए बीकानेर लोकसभा सीट भाजपा – अर्जुन राम मेघवाल 10 -15 पैसे कांग्रेस – गोविंद राम मेघवाल 8 रुपए चूरू लोकसभा सीट भाजपा – देवेन्द्र झाझरिया 1.25 रुपये कांग्रेस – राहुल कस्वां 60-70 पैसे झुझूनूं लोकसभा सीटभाजपा – शुभकरण चौधरी 1.30 रुपयेकांग्रेस – बृजेंद्र ओला 50-60 पैसेसीकर लोकसभा सीट भाजपा – स्वामी सुमेधानंद सरस्वती 1.50 रुपयेकांग्रेस – अमराराम (CPI) 40-50 पैसे जोधपुर लोकसभा सीटभाजपा – गजेंद्र सिंह 20- 25 पैसेकांग्रेस – करण सिंह 4 रुपए बाड़मेर लोकसभा सीटभाजपा – कैलाश चौधरी 3 रुपए कांग्रेस – उमेदाराम 80-90 पैसे निर्दलीय – रविंद्र सिंह 1.25 रुपएपाली लोकसभा सीटभाजपा – पीपी चौधरी 35-40 पैसेकांग्रेस – संगीता बेनीवाल 3 रुपएजालोर लोकसभा सीटभाजपा – लुंबाराम चौधरी 30-35 पैसे कांग्रेस – वैभव गहलोत 2.50 रुपए राजसमंद लोकसभा सीटभाजपा – महिमा कुमारी 70-80 पैसे कांग्रेस – दामोदर प्रसाद गुर्जर 1.20 रुपएअजमेर लोकसभा सीटभाजपा -भागीरथ चौधरी 70-75 पैसेकांग्रेस – रामचंद्र चौधरी 1.50 रुपएभीलवाड़ा लोकसभा सीटभाजपा -दामोदर अग्रवाल 80-90 पैसे कांग्रेस -सीपी जोशी 1.10 रुपएचित्तौड़गढ़ लोकसभा सीटभाजपा- सी पी जोशी 40-50 पैसे कांग्रेस – उदयलाल आंजना 1.50 रुपएउदयपुर लोकसभा सीटभाजपा – मन्नालाल रावत 60-70 पैसेकांग्रेस – ताराचंद मीना 1.75 पैसे बांसवाड़ा लोकसभा सीटभाजपा – महेंद्रजीत सिंह मालवीया 80-90 पैसेकांग्रेस – राजकुमार रोत 1.15 रुपए टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीटभाजपा -हरीश मीणा 1 रुपएकांग्रेस -सुखबीर जौनपुरि 1 रुपएकोटा लोकसभा सीटभाजपा -ओम बिरला 40-45 पैसे कांग्रेस – प्रहलाद गुंजन 1.60 रुपए झालावाड़-बारां लोकसभा सीटभाजपा – दुष्यन्त सिंह 5-10 पैसे कांग्रेस – उर्मिला जैन भाया 10 रुपएजयपुर ग्रामीण लोकसभा सीटभाजपा – राव राजेंद्र सिंह 70-80 पैसे कांग्रेस – अनिल चोपड़ा 1.25 रुपयेजयपुर लोकसभा सीटभाजपा – मंजू शर्मा 30-35 पैसेकांग्रेस – प्रताप सिंह खचारियावास 3 रुपएअलवर लोकसभा सीटभाजपा – भूपेंद्र यादव 70-75 पैसे कांग्रेस – ललित यादव 1.40 रुपये दौसा लोकसभा सीटभाजपा – कन्हैया लाल मीणा 1.30 रुपयेकांग्रेस – मुरारी लाल मीणा 60-70 पैसेनागौर लोकसभा सीटभाजपा – ज्योति मिर्धा 1.25 रुपयेकांग्रेस – हनुमान बेनीवाल 60-70 पैसेभरतपुर लोकसभा सीटभाजपा – रामस्वरूप कोली 40-50 पैसे कांग्रेस – संजना जाटव 1.50 रुपये करौली-धौलपुर लोकसभा सीटभाजपा – इंदु देवी जाटव 1.50 रुपयेकांग्रेस – भजनलाल जाटव 40-50 पैसे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles