बाड़मेर ज़िला कलेक्टर के निर्देश पर जिलेभर में राजस्व अधिकारी निरंतर अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर हीटवेव से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थाओ की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहे है। इसी क्रम में गुरुवार को उपखंड अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, तहसीलदारों एवं उप तहसीलदारों ने जिलेभर में औचक निरीक्षण कर चिकित्सा संस्थानों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों के उपचार हेतु दवाइयों के स्टॉक, जांचों, उपकरणों आदि की उपलब्धता का निरीक्षण किया एवं हीटवेव से बचाव हेतु सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखने के लिए चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों के गर्मी से बचाव हेतु संचालित व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों को भर्ती मरीजों के लिए लगाए गए पंखे, कूलर, एयरकंडीशनर आदि सुचारू रूप से चालू रखने के निर्देश दिए।