30.2 C
Rajasthan
Thursday, September 4, 2025

गुड़ामालानी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री के. के. विश्नोई संग मनाया होली स्नेह मिलन समारोह

गुड़ामालानी विधानसभा मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं की ओर से होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री के.के. बिश्नोई भी शामिल हुए इस दौरान मंत्री सहित कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।

मंत्री के.के. बिश्नोई ने कहा कि यह समारोह कार्यकर्ताओं के बीच आत्मीयता और एकता को मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि गुड़ामालानी विधानसभा में पहली बार भाजपा सरकार के नेतृत्व में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि गुङामालानी ही नहीं उनके निर्देशानुसार पूरे राजस्थान में इस तरह के होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

मंत्री बिश्नोई ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार राज्य का पहला बजट 4.90 लाख करोड़ रुपए और दूसरा बजट 5.37 लाख करोड़ रुपए का पेश किया गया है, जो राजस्थान को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में ‘राइजिंग राजस्थान’ कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ है, जिससे प्रदेश की पहचान देश ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूत होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles