चेन्नई के ज्वैलर्स शोरूम में डकैती के दो आरोपियों को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम ने सांचौर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है दोनों आरोपियों के कब्जे से करीब 750 ग्राम सोने तथा 4 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध श्री दिनेश एमएन ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सुरेश विश्नोई पुत्र कालूराम (28) खुमानियों की ढाणी डूंगरवा थाना बागोड़ा जिला सांचौर व अशोक कुमार विश्नोई पुत्र अंबाराम (22) गांव बावरला थाना सरवाना जिला सांचौर के रहने वाले हैं। अशोक विश्नोई अपराधी प्रवृत्ति का है। पूर्व में भी सोना और पेट्रोल पंप लूट की घटना में शामिल रहा है। इसके विरुद्ध सांचौर और जोधपुर जिले में सात आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य गुजरात में 12 किलो सोना लूट की वारदात में भी शामिल रहे है।